गोरखपुर: लूट व डकैती में वांछित चल रहे 25,000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर। विगत 4 अप्रैल 22 को कैंट थानाक्षेत्र के रुस्तमपुर इलाके में एक व्यक्ति से 4 लाख 60 हजार रुपये लूटने के आरोपी और 25 हजार के वांछित अपराधी मनोज साहनी उर्फ टमाटर पुत्र स्व. विदेशी निवासी मोहरीपुर नकहा नं. एक केवटहिया टोला थाना चिलुआताल को आज प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट व प्रभारी सर्विलांस सेल …
गोरखपुर। विगत 4 अप्रैल 22 को कैंट थानाक्षेत्र के रुस्तमपुर इलाके में एक व्यक्ति से 4 लाख 60 हजार रुपये लूटने के आरोपी और 25 हजार के वांछित अपराधी मनोज साहनी उर्फ टमाटर पुत्र स्व. विदेशी निवासी मोहरीपुर नकहा नं. एक केवटहिया टोला थाना चिलुआताल को आज प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट व प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25, 000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । इसके द्वारा अपने अन्य नामित साथियो के साथ मिलकर पेशेवर तरीके से लूट व डकैती की घटनाएं कारित की गयी है ।
जानकारी के अनुसार बीते 4 अप्रैल 2022 को शैलेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र नमेन्द्र मिश्र निवासी रुस्तमपुर थाना कैट जनपद गोरखपुर के द्वारा अपने कुछ जानने वाले लोगो से कुल 4 लाख 60,000 (चार लाख साठ हजार) रुपया बलदेव प्लाजा पर उधार लेकर अपने घर रुस्तम पुर जाने के लिए निकला था कि शाम करीब 7 बजे के आस पास रुस्तमपुर स्थित उसके घर के पास से दो मोटर साइकिलो पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे जबरन रोककर उसके हाथ से पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित की सूचना पर थाना स्थानीय पर धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया जो कि बाद में विवेचना के दौरान धारा 395/412 भादवि में तरमीम किया गय।
यह भी पढ़ें:-मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्य का दौरा रद्द
