लखनऊ : सरकारी नौकरी से नवाजे जाएंगे यूपी के पदक विजेता, खेल मंत्री ने किया ऐलान
लखनऊ, अमृत विचार। केंद्र सरकार के तेन्जिंग नॉर्गे अवाॅर्ड की तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री एडवेंचर अवॉर्ड दिये जाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत जल, थल व नभ के क्षेत्र में साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को पांच लाख रुपये की धनराशि व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह विवेकानन्द यूथ एवार्ड …
लखनऊ, अमृत विचार। केंद्र सरकार के तेन्जिंग नॉर्गे अवाॅर्ड की तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री एडवेंचर अवॉर्ड दिये जाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत जल, थल व नभ के क्षेत्र में साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को पांच लाख रुपये की धनराशि व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह विवेकानन्द यूथ एवार्ड से पुरस्कृत युवाओं तथा मंगल दलों के ग्राम अथवा मोहल्लों को जाने वाले संपर्क मार्ग का नामकरण विजेताओं के नाम पर करने संबंधी विवेकानन्द पथ योजना शुरू की जानी है।
लोकभवन में रविवार को अपने विभाग की 100 दिन की उपलब्धियों को मीडिया के साथ साझा करते हुए प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में खेल पदक विजेताओं को नौकरियों में सुविधाएं मिलती रहीं, लेकिन हमारे यहां यह व्यवस्था नहीं थी। अब यह प्रक्रिया हमारे यहां शुरू हो गयी है। अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान किये जाने संबंधी नियमावली का प्रख्यापन किया गया, जिसके तहत आवेदन आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही चल रही है।यह खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए है। इसके अलावा मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय मेरठ के संचालन के लिए कुलपति, कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी के पदों का सृजन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि महिला एथलीटों के उत्साहवर्धन हेतु 5.00 लाख रुपये की धनराशि दिये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है।
उन्होंने कहा कि मेरठ में हाकी मैदान, सहारनपुर में सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण, लालपुर वाराणसी में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण, जंगल कोडिया में स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसका लोकार्पण 31 जुलाई तक हो जाएगा। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर सभी जिलों में स्टेडियम बन चुका है या बनने की प्रक्रिया में है। शेष चार जिलों में भी स्टेडियम के लिए बजट आवंटित हो गया है। मंत्री ने कहा कि एक जिला, एक खेल योजना के अंतर्गत 32 जनपदों में प्रशिक्षकों के चयन की कार्रवाई पूर्ण हो गयी है।
इसके अतिरिक्त 16 क्रीड़ा अधिकारियों 100 अतिरिक्त उप क्रीड़ा अधिकारियों तथा 150 सहायक प्रशिक्षक पद सृजित किये जाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत 15000 मंगल दलों को जेम पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन सामग्री टेंडर प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त 132 खेल मैदान एवं 100 जिम की स्थापना कराई गयी है। इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार कई कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : प्रॉपर्टी मैनेजर को बदमाश ने दी जान से मारने की धमकी…जानें फिर क्या हुआ
