Denesh Ramdin Retirement : दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

एंटिगुआ। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। दिनेश रामदीन ने इंस्टाग्राम का रुख करते हुए कहा, “मैं बेहद खुशी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। पिछले 14 साल एक …

एंटिगुआ। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

दिनेश रामदीन ने इंस्टाग्राम का रुख करते हुए कहा, “मैं बेहद खुशी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसे थे। मैंने त्रिनिदाद एवं टोबैगो और वेस्ट इंडीज़ के लिये क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया। मेरे करियर ने मुझे दुनिया घूमने, भिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने, और अपनी पहचान पर गर्व करने का अवसर दिया।” उन्होंने कहा, “मैं हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन अभी पेशेवर क्रिकेट से सन्यास नहीं ले रहा। मैं दुनियाभर में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।”

रामदीन ने अपने करियर में 74 टेस्ट, 139 एकदिवसीय और 71 टी20 मैच खेले। उन्होंने इस दौरान चार टेस्ट शतक और दो एकदिवसीय शतक लगाये। रामदीन ने 2015 में जेसन होल्डर द्वारा बदले जाने से पहले तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी भी की। भारत के खिलाफ 2019 में हैदराबाद में खेला गया टी20 रामदीन के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच था। रामदीन ने अपने सफर के साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं इस अवसर पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे 14 साल के करियर पर प्रभाव डाला। मेरे परिवार, मेरी खूबसूरत पत्नी जेनेल और हमारे बच्चों को विशेष रूप से उन सभी बलिदानों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपने मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान लंबे समय तक दूर रहने के लिए दिये थे।”

ये भी पढ़ें : टेनिस प्रीमियर लीग की वापसी, पुणे करेगा सीजन-चार की मेजबानी…जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट?

संबंधित समाचार