अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के महानायक थे मंगल पांडे: रामजी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई। विद्यालयों से लेकर शहर और ग्रामीण अंचलों मे तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रभातफेरी, कवि सम्मेलन भाषण प्रतियोगिता, लोकगीत आदि के माध्यम से मंगल पांडेय की वीरता को सबके सामने रखा जा रहा है। ग्रामसभा कस्बा इचौली कार्यालय पर राष्ट्रवादी …

बाराबंकी। अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई। विद्यालयों से लेकर शहर और ग्रामीण अंचलों मे तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रभातफेरी, कवि सम्मेलन भाषण प्रतियोगिता, लोकगीत आदि के माध्यम से मंगल पांडेय की वीरता को सबके सामने रखा जा रहा है। ग्रामसभा कस्बा इचौली कार्यालय पर राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल ने मनाई मंगल पांडे 195वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के महानायक थे। उनकी पहल पर ही अंग्रेजो के खिलाफ पूरे देश में क्रांत की ज्वाला भड़की थी। इतिहास हमेशा उन्हें याद रखेगा। युवाओं को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस मौके पर अवधेश मिश्रा रामू यादव रमेश मिश्रा राकेश शुक्ला आशीष मिश्रा अभिषेक तिवारी आदिल राहुल मिश्रा राकेश मिश्रा साकेत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे शहर के आलापुर स्थित रेठनदी पर हिन्दुस्तानी समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राजकिशोर शुक्ला द्वारा दीपदान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया शाम साढ़े छः बजे दीप दान कर स्वर्गीय मंगल पाण्डेय को याद करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने इस तरह के आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम में माध्यम से नौजवानों में देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने मंगल पाण्डेय को एक सच्चा राष्ट्रभक्त बताते हुए उनके बलिदान पर प्रकाश डाला।  पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा खुद को कुर्बान कर देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले भारत माता के इस वीर सपूत को आने वाली पीढ़ियां युगों युगों तक याद करेंगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह ने आजादी के लिए देश भक्तों ने कितनी यातनाएं सही विस्तार से बताया ।कार्यक्रम में वीर रस की कविताओं से कवि वशिष्ठ , शिवकुमार व्यास आदि ने उपस्थित लोगों में उत्साह भर दिया। हिन्दुस्तान समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राजकिशोर शुक्ला ने कहा हिन्दुस्तान समूह हर उस वीर योद्धा को नमन करता है जिसने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। जरूरत है आने वाली पीढ़ी को यह बताया जाये कि उनका बलिदान व्यर्थ न जाने पाये।

नारों के साथ निकाली रैली

मंगल पांडे जयंती के अवसर 501 दीप प्रज्वलित मयूर मोटल्स से रैली निकाली गई जो रेठ नदी पर दीपदान के साथ ख़त्म हुई ।इस बीच मंगल पाण्डेय अमर रहे भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

यह भी पढ़ें:-स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में : मंगल पांडेय 

संबंधित समाचार