बहराइच : आस्था से जुड़े तालाब का प्रशासन ने दिया ठेका, भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन

बहराइच : आस्था से जुड़े तालाब का प्रशासन ने दिया ठेका, भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन

खुटेहना/ बहराइच, अमृत विचार । ग्राम पंचायत कोडरी ताल का ठेका मछली के शिकार के लिए दिए जाने की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना शुरू कर दिया। सभी ने धार्मिक स्थल के तलाब में मछली के शिकार का विरोध किया। बताते चलें कि पयागपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरी ताल …

खुटेहना/ बहराइच, अमृत विचार । ग्राम पंचायत कोडरी ताल का ठेका मछली के शिकार के लिए दिए जाने की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना शुरू कर दिया। सभी ने धार्मिक स्थल के तलाब में मछली के शिकार का विरोध किया।

बताते चलें कि पयागपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरी ताल में स्थित हिंदू मुस्लिम दोनों के आस्था के प्रतीक बाबा गोपाल भारती मठ के बगल में 370 बीघे का तालाब है। इसको मस्यपालन के किए नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। इसकी खबर सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। और सैकड़ों ग्रामीणों ने इसका विरोध कर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि धर्म स्थल के बगल तालाब में मछली पालन करना अनुचित है। ग्राम प्रधान मिश्रीलाल व पुत्र मिश्रा के नेतृत्व में बाबा गोपाल भारती से आस्था रखने वाले सैकड़ों लोग बाबा के मठ के पास खड़े होकर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि राजस्व विभाग इस विशालकाय तालाब की नीलामी कर मत्स्य पालन के लिए आवंटित करना चाह रहा है। इसे होने नहीं दिया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम भंडारी, पारसनाथ दुबे, नान बाबू, सत्यदेव, राधेश्याम, भरत लाल रामकेवल संतोष भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मामले में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वैसे शासन की तरफ से तालाब को मत्स्य पालन के लिए पट्टा,दिए जाने का निर्देश है। नियमानुसार कार्य किया जाएगा। इस प्रकार की हमारे पास कोई प्रार्थना पत्र अभी तक नहीं आया है।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: रहिए सतर्क – आपदा संबंधी कोई भी सूचना तत्काल इन नंबरों पर कराएं मुहैया