बरेली: थल सैनिक शिविर के लिए चयनित हुए एनसीसी कैडेट्स
बरेली, अमृत विचार। आठवीं यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से राजश्री कॉलेज में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बरेली ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर आरपी सिंह ने इंटरबटालियन कंपटीशन के लिए कैडेट्स विजेताओं को पारितोषिक पुरस्कार प्रदान किए। मैप रीडिंग, जजिग डिस्टेंस, फायरिंग, टेंट पिचिंग व ऑपस्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेंट पिचिंग में 33यूपी बटालियन अमरोहा प्रथम, …
बरेली, अमृत विचार। आठवीं यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से राजश्री कॉलेज में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बरेली ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर आरपी सिंह ने इंटरबटालियन कंपटीशन के लिए कैडेट्स विजेताओं को पारितोषिक पुरस्कार प्रदान किए। मैप रीडिंग, जजिग डिस्टेंस, फायरिंग, टेंट पिचिंग व ऑपस्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेंट पिचिंग में 33यूपी बटालियन अमरोहा प्रथम, 30यूपी बटालियन बिजनौर द्वितीय, आठवीं बटालियन तृतीय स्थान पर रही।
फायरिंग में आठवीं यूपी बटालियन ने पहला, बिजनौर ने दूसरा व मुरादाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में थल सेना शिविर में बरेली ग्रुप की कैडेट्स का चयन किया गया। इनमें स्वाति, ऋतिका, अंजलि शर्मा, दर्शना, प्रिया भारद्वाज, वंशिका सिंह,रश्मि दयाल, ऋतु गुप्ता, प्राची समेत अन्य कैडेट्स का चयन हुआ। कैप्टन बीनम सक्सेना, जितेंद्र कौर, द्वितीय अधिकारी कुंती मेहता, जीसीआई मोनिका, सूबेदार मेजर मोहन सिंह, सीनियर जीसीआई कल्पना पांडेय, सूबेदार हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-खालिदी में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
