अयोध्या: कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन में व्यापारियों ने जाना ई-वे-बिल व जीएसटी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। उत्तर प्रदेश टेन्ट, कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रीडगंज स्थित एक पैलेस में 58वें अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। अधिवेशन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके समाधान भी सुझाए गए। अधिवेशन में व्यापारी हित के लिए एसोसिएशन …

अयोध्या। उत्तर प्रदेश टेन्ट, कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रीडगंज स्थित एक पैलेस में 58वें अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। अधिवेशन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके समाधान भी सुझाए गए। अधिवेशन में व्यापारी हित के लिए एसोसिएशन की मजबूती पर भी जोर दिया गया।

अधिवेशन में व्यापारी नेता चन्द्रप्रकाश गुप्ता व अयोध्या विधायक पुत्र अमल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी और ई-वे बिल आदि से अवगत कराना रहा। पदाधिकारियों द्वारा माल वाहन की जप्ती व उसे छुड़ाने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलावा एमएसएमई पंजीकरण की प्रक्रिया, लाभ, देरी से भुगतान के समाधान आदि विषयों को अवगत कराया। संगठन की अयोध्या इकाई द्वारा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। चेयरमैन कौशिक प्रमाणिक ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा निरंतर सभी जिलों में अधिवेशन के माध्यम से व्यापारी बंधुओं को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई उत्पीड़न करता है तो एसोसिएशन लड़ाई लड़ेगा। अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल लालू, कोषाध्यक्ष अजीत महामंत्री अरविंद निषाद, संरक्षक विनोद जायसवाल, पंकज तिवारी, सुंदर लाल, रामनेबल यादव व अनीस खान आदि ने सम्बोधन दिया। सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, श्लोक कश्यप, नियामत, सतीश गुप्ता, शुभम, दिलीप अग्रहरि, शक्ति सिंह व राहुलसिंह मौजूद रहे।

पढ़ें-केंद्र और राज्य सरकारों को वरुण गांधी की सलाह, कहा-जीएसटी का जनहितकारी प्रारूप तैयार करें 

संबंधित समाचार