बहराइच: पहाड़ों पर हो रही बारिश बनी आफत, घरों में भरा पानी
बहराइच। नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश तराई के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के घरों में गुरुवार को पानी भर गया। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। लोग तख्त और चारपाई पर खाना बना रहे हैं। इसकी जानकारी तहसील को दी गई है। लेकिन कोई …
बहराइच। नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश तराई के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के घरों में गुरुवार को पानी भर गया। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। लोग तख्त और चारपाई पर खाना बना रहे हैं। इसकी जानकारी तहसील को दी गई है। लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
नेपाल के पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। यह पानी नेपाल बर्दिया जिले से होते हुए बहराइच के गेरुआ और कौड़ियाला नदी में पहुंच रही है। कतरनियाघाट में स्थित गेरुआ और कौड़ियाला नदी का पानी सरयू बैराज से होते हुए गांवों में पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को मोतीपुर तहसील के सम्पत पुरवा, धर्मपुर रेतिया, रामपुर रेतिया गांव में पानी पहुंच गया।
लोगों के घरों में पानी भरने से बाढ़ की नौबत बन गई है। लोग तख्त और चारपाई पर खाना बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। तीन गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। घरों में पानी घुसने की सूचना पाकर शिवकुमार निषाद ने ग्रामीणों का हाल जाना।
सभी ने घरों में पानी भरे होने की सूचना तहसील को दी। लेकिन कोई भी राजस्व कर्मी गांव नहीं पहुंचा है। इस मामले में तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेखपाल को गांव भेजकर जांच कराई जा रही है।
पढ़ें-लखनऊ: झमाझम हुई बारिश ने खोली पोल, स्मार्ट सिटी का देखें हाल,कहीं भरा पानी तो कई लगा जाम
