सपा की चिट्ठी के जवाब में चाचा शिवपाल बोले- आजादी देने के लिये धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सपा से साथ छूटने का संकेत मिलने पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है। इससे पहले सुभासपा प्रमुख ने भी सपा की तरफ से जारी पत्र का संज्ञान लेते हुये गंठबंधन से अलग होने की बात कबूल कर ली। …

लखनऊ। सपा से साथ छूटने का संकेत मिलने पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है। इससे पहले सुभासपा प्रमुख ने भी सपा की तरफ से जारी पत्र का संज्ञान लेते हुये गंठबंधन से अलग होने की बात कबूल कर ली।

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा, ” मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद। इसके आगे उन्होंने लिखा राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है”।

गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने एक बयान में कहा था कि सपा में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है। शिवपाल के इस बयान के बाद सपा की तरफ से आज एक ट्वीट किया गया और इसमें साफतौर पर गठबंधन छोड़ने के संकेत दे दिए गए हैं। सपा ने ट्वीट में कहा- माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश से झगड़े के बीच शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, कहा- नए सिरे से होगा प्रसपा का गठन

संबंधित समाचार