फिल्म ‘गुड बॉय’ से अमिताभ का फर्स्ट लुक हुआ आउट रिलीज, रश्मिका मंदाना के साथ पॉपकॉर्न खाते आए नजर
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफ़िल्म्स तले बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पोस्टर में फिल्म के कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया …
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफ़िल्म्स तले बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पोस्टर में फिल्म के कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया है। पोस्टर में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता सभी टीवी के सामने एक लिविंग रूम में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ और रश्मिका मंदाना को स्वेटशर्ट पहने एक सोफे पर एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखाया गया है।
दोनों पॉपकॉर्न खा रहे हैं। अन्य कलाकार उनके चारों ओर फर्श पर बैठे हैं। सभी कैमरे से दूर एक टीवी सेट की ओर देख रहे हैं। सेटिंग एक लिविंग रूम की है, जहां ये सभी एक साथ बैठकर टीवी देख रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि विकास बहल निर्देशित फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन,रश्मिका मंदाना नीना गुप्ता, एली अबराम , सुनील ग्रोवर साहिल मेहता और पावेल गुलाटी की अहम भूमिका है। फिल्म गुडबाय 07 अक्टूबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शुरू हुई शूटिंग
