कानपुर: 70 लाख का गबन करने वाला एचआर राकेश रोशन गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। घाटमपुर में नेयवेली पावर प्लांट में लाखों का गबन करने वाले एचआर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह पुलिस को आरोपी के कानपुर देहात न्यायालय गेट के पास खड़े होने की जानकारी मिली। सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह टीम के …

कानपुर। घाटमपुर में नेयवेली पावर प्लांट में लाखों का गबन करने वाले एचआर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह पुलिस को आरोपी के कानपुर देहात न्यायालय गेट के पास खड़े होने की जानकारी मिली। सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह टीम के साथ पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान बिहार के सहरसा के वार्ड 2 निवासी 34 वर्षीय राकेश रोशन झा पुत्र रमाकान्त झा के रूप में हुई। आरोपी राकेश 2020 से वांछित चल रहा था। पवार प्लांट में नियुक्ति के दौरान धोखाधड़ी करके 70 लाख रुपये का गबन कर दिया था। मुकदमा सजेती थाने में दर्ज हुआ था। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि राकेश दिल्ली, नोएडा, मुजफ्फरपुर और सहरसा में पता बदल-बदल कर रह रहा था।

यह भी पढ़ें:-सहारनपुर: आठ करोड़ के गबन में 14 अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

संबंधित समाचार