बिजनौर : मजारों में तोड़फोड़ के आरोपियों से जांच एजेंसियों ने की मैराथन पूछताछ, भगवा कपड़े पहनकर दिया था घटना को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शेरकोट (बिजनौर), अमृत विचार। थाना क्षेत्र में दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा और कुतुबशाह बाबा की मजार पर रविवार शाम भगवा कपड़े पहने दो युवक ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के संज्ञान में आने पर मामले की जांच …

शेरकोट (बिजनौर), अमृत विचार। थाना क्षेत्र में दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा और कुतुबशाह बाबा की मजार पर रविवार शाम भगवा कपड़े पहने दो युवक ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के संज्ञान में आने पर मामले की जांच के लिए खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो और एटीएस, एसटीएफ की टीमों ने आरोपियों से पुछताछ की है। दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, बैंक खातों का विवरण की जानकारी जुटाई गई है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आरोपी देवबंदी फिरके से ताल्लुक रखते हैं और मजारों को पसंद नहीं करते हैं।

शेरकोट थाना क्षेत्र में रविवार शाम साढ़े पांच बजे थाने से चंद कदम की दूरी पर कुतुबशाह व जलालशाह की मजारों में तोड़फोड़ कर क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद गांव घोसिवाला में भूरेशाह की मजार में पर्दे और चादरें जला दिए थे। भगवा कपड़े पहले कमाल पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला कायस्थान को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

इस दौरान आरोपी ने तीनों मजारों में तोड़फोड़ की बात कबूल की थी। घटना की जानकारी पर एएसपी पूर्वी ओमवीर सिंह व सीओ अफजलगढ़ शुभ सुचित मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर प्रकाश में आए आरोपी के फरार सगे छोटे भाई आदिल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था। जिसे देर रात्रि पकड़ लिया गया था। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो आला अधिकारी घटना की पल-पल की रिपोर्ट लेने लगे। सोमवार सुबह एटीएस व एसटीएफ लखनऊ और इंटेलिजेंस ब्यूरो मुरादाबाद व लखनऊ की टीमें शेरकोट थाने पहुंचीं। जहां उन्होंने दोनों आरोपियों से अलग-अलग बिंदुओं पर लंबी पूछताछ की।

एएसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया कि मोहल्ला खुराडा निवासी आमिर पुत्र यामीन की तहरीर पर आरोपी कमाल व आदिल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी कमाल के बारे में जानकारी दी गई कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। हालांकि यह अभी जांच का विषय है। हाल ही में वह सऊदी अरब से लौटा है। इससे पहले वह कुवैत भी गया था। उसके वापस लौटने का कारण भी कंपनी ने उसके खराब मानसिक संतुलन को बताया है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : दोस्तों के साथ अवैध संबंध न बनाने पर की थी महिला की हत्या, चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार