पीलीभीत: चोरों के हौसले बुलंद, जिपं अध्यक्ष की बहन का घर भी नहीं सुरक्षित रख पाई पुलिस, 40 लाख की चोरी
पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सरकार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई चोरी आजतक नहीं खुल सकी। अब चोरों ने अपना निशाना जिला पंचायत अध्यक्ष की बहन की घर को बनाया और सेंध लगाकर 40 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने …
पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सरकार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भाजपा कार्यालय में हुई चोरी आजतक नहीं खुल सकी। अब चोरों ने अपना निशाना जिला पंचायत अध्यक्ष की बहन की घर को बनाया और सेंध लगाकर 40 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने उन्हें जल्द खुलासे का आश्चासन दिया है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सिहंपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर की बहन का घर है। सोमवार देर रात चोरों ने उनके मकान की खिड़की का ग्रिल काटकर घुसे और नकदी, जेवरात समेत करीब 40 लाख रुपये का सामान ले गए। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह जिपं अध्यक्ष के पति भाजपा नेता गुरभाग सिंह मौके पर पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – Exclusive पीलीभीत: CMO के अपशब्दों से आहत हुआ फार्मासिस्ट, कहा- अब करूंगा आत्महत्या, देखें Video
