आलू की सब्जी में मिला सांप का कटा हुआ मुंह, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अंकारा। तुर्की एयरलाइंस कंपनी की सनएक्सप्रेस में एक फ्लाइट अटेंडेंट को खाने में सांप का कटा हुआ मुंह मिला, जिसके बाद लोग हैरान रह गए। मामला 21 जुलाई को अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ जा रही फ्लाइट का है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है …

अंकारा। तुर्की एयरलाइंस कंपनी की सनएक्सप्रेस में एक फ्लाइट अटेंडेंट को खाने में सांप का कटा हुआ मुंह मिला, जिसके बाद लोग हैरान रह गए। मामला 21 जुलाई को अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ जा रही फ्लाइट का है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कटा हुआ सांप का सिर खाने की ट्रे के बीच में पड़ा हुआ दिख रहा है। छोटे से सांप का सिर आलू और सब्जियों के बीच छिपा हुआ है।

‘इस तरह की चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि जब वह खाना खा रहे थे तो उन्हें आलू की सब्जी में सांप का कटा हुआ मुंह दिखा। घटना लोगों के सामने आते ही सनएक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने फूड सप्लायर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और जांच भी शुरू कर दी गई है।

हम अपने विमान पर अपने मेहमानों को जो सेवाएं प्रदान करते हैं-एयरलाइन
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘एविएशन इंडस्ट्री में 30 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम अपने विमान पर अपने मेहमानों को जो सेवाएं प्रदान करते हैं, वे उच्चतम गुणवत्ता की हों और हमारे मेहमानों और कर्मचारियों दोनों को एक आरामदायक और सुरक्षित उड़ान का अनुभव हो। इसमें यह भी कहा गया है, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि इन-फ्लाइट फूड सर्विस के संबंध में प्रेस में लगाए गए आरोप और शेयर बिल्कुल अस्वीकार्य हैं और इस विषय पर विस्तृत जांच शुरू की गई है।

हम नहीं जिम्मेदार-कैटरिंग कंपनी
कैटरिंग कंपनी ने खाने में सांप मिलने की बात से इनकार किया है। कैटरिंग कंपनी ने दावा किया कि उनके यहां खाने को 280 डिग्री सेल्सियस पर पकाया जाता है, जबकि सांप का मुंह उस स्थिति में नहीं मिला। इसे बाद में रखा गया है।

ये भी पढ़ें : भारत को छोड़ ज्यादातर बड़े देशों में मंदी की आशंका, जो बाइडेन ने कहा- अमेरिका में मंदी नहीं

संबंधित समाचार