कूल और कम्फर्टेबल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड के सितारे, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। बॉलीवुड स्टार्स कि तसवीरें लेने के लिऐ पैपराजी चौबिसों घंटे एयरपोर्ट पर कैमरे लेकर बैठे रहते हैं। पैपराजी को जैसे ही कोई भी बॉलीवुड सितारा एयरपोर्ट पर नजर आता हैं तो वो मीडियाकर्मी उनकी सारी तसवीरें आप लोंगो तक पहुँचाने का काम करते हैं। आज ही सुबह पैपराजी ने बॉलीवुड कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी …

मुबंई। बॉलीवुड स्टार्स कि तसवीरें लेने के लिऐ पैपराजी चौबिसों घंटे एयरपोर्ट पर कैमरे लेकर बैठे रहते हैं।Celeb Spotted: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स, कूल लुक में दिखे कियारा, मनीष और संजना

पैपराजी को जैसे ही कोई भी बॉलीवुड सितारा एयरपोर्ट पर नजर आता हैं तो वो मीडियाकर्मी उनकी सारी तसवीरें आप लोंगो तक पहुँचाने का काम करते हैं।

Celeb Spotted: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स, कूल लुक में दिखे कियारा, मनीष और संजना

आज ही सुबह पैपराजी ने बॉलीवुड कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी , संजना सांघी और साथ ही मशहूर होस्ट मनीष पॉल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

कियारा एयरपोर्ट पर आज बहुत ही कूल ब्लू कॉर्ड सेट पहने नजर आईं।

तो वहीं मनीष पॉल अपने नऐ क्लीन शेव लुक में ओवरसाइज़ हुडी और ब्लैक पजामेनजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhasakshi (@prabhasakshi)

संजना भी इसी दैरान एक प्यारी सी शॉर्ट ग्रीन ड्रेस में दिखाई दी। जिसमे वो काफी क्यूट लग रही थी।

Celeb Spotted: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स, कूल लुक में दिखे कियारा, मनीष और संजना

स्टार्स के एयरपोर्ट लुक को भी कूल और स्टाइलिश बनाने के लिए इन की स्टाइलिंग टीम को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

Celeb Spotted: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स, कूल लुक में दिखे कियारा, मनीष और संजना

इन स्टार्स कि स्टाइलिंग टीम उनके एयरपोर्ट लुक को कूल और ग्लैम बनाने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखते हैं की उनके स्टार्स के लिए वो ऑउटफिट बहुत कम्फ़र्टेबल भी हो।

Celeb Spotted: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड स्टार्स, कूल लुक में दिखे कियारा, मनीष और संजना

पढ़ें-वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘Jug Jugg Jeeyo’ इंटरनेट पर हुई लीक, जानें पहले दिन का BO कलेक्शन

संबंधित समाचार