बरेली: सरकार सहकारी समितियों को और मजबूत करने का काम कर रही है- जेपीएस राठौर
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर बीजेपी के मोदी 20 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर राष्ट्रीयकृत बैकों से एक प्रतिशत सस्ता लोन देने का काम करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार सहकारी समितियों को और …
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर बीजेपी के मोदी 20 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर राष्ट्रीयकृत बैकों से एक प्रतिशत सस्ता लोन देने का काम करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार सहकारी समितियों को और मजबूत करने का काम कर रही है। जिसके लिए केंद्र सरकार से प्रत्येक समिति को 3.91 लाख रुपए दिए गए हैं, ताकि इन समितियों को तकनीकी तौर पर मजबूत किया जा सके। वहीं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर भी चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप
