एमएस धोनी ने लाइव चैटिंग के दौरान साक्षी से फोन छीनकर किया बंद, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार जमकर हंसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत मस्ती मजाक को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वह विकेट के पीछे की चहल कदमी हो या फिर सोशल मीडिया की पोस्ट। इस बार उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर रहते हुए कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लाइव …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत मस्ती मजाक को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वह विकेट के पीछे की चहल कदमी हो या फिर सोशल मीडिया की पोस्ट। इस बार उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर रहते हुए कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लाइव चैट की। ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार इन दिनों वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में हैं। यहीं अपने होटल रूम से पंत ने सबसे पहले रोहित और सूर्यकुमार को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल किया। वह आपस में चैट कर रहे थे, तभी पंत ने साक्षी धोनी को कॉल कर दी।

साक्षी ने कॉल अटेंड की और बात करने लगीं। इसी दौरान कैमरा धोनी की तरफ घुमा दिय। धोनी ने पहले तो हाथ लगाकर कैमरे पर आने से मना किया, लेकिन थोड़ी देर में वह भी लाइव चैट में आ गए। माही ने भी साक्षी की तरह ही हैलो किया। इसी दौरान पंत ने कहा- भैया को रखो थोड़ी देर लाइव पर रखो। ऋषभ पंत की यह बात सुनते ही धोनी ने फोन छीन लिया और कॉल काट दिया। इस दौरान ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जमकर हंसने लगे। ऋषभ पंत की इस मस्ती से सभी इतने परेशान थे कि बेड पर लेटे दिखे रोहित शर्मा को भी कहना पड़ गया- ‘मत कर यार ऋषभ।

बता दें कि टीम इंडिया को 29 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है। अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है, जो आज (27 जुलाई) को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य कई प्लेयर्स त्रिनिनाद पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें : ‘मुझे अफसोस है कि मैं भारत…’, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर नीरज चोपड़ा ने लिखा भावुक पोस्ट

संबंधित समाचार