आजमगढ़ जेल का डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण, मोबाइल फोन, चार्जर समेत मादक पदार्थ हुआ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला जेल में जब प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की तो उनके होश उड़ गये। दरसअल बीते मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जब अचानक जिला जेल में छापेमारी हुई तो जिले से 12 मोबाइल फोन, कई चार्जर के साथ ही गांजा तक बरामद हुआ है। डीएम …

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला जेल में जब प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की तो उनके होश उड़ गये। दरसअल बीते मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जब अचानक जिला जेल में छापेमारी हुई तो जिले से 12 मोबाइल फोन, कई चार्जर के साथ ही गांजा तक बरामद हुआ है।

डीएम के मुताबिक कुछ और भी आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। डीएम के साथ शाम करीब चार बजे पहुंची टीम ने जेल के अंदर एक-एक बैरक की तलाशी ली। इस दौरान 12 मोबाइल फोन, 97 गांजे की पुड़िया मिलने के बाद अधिकारी भी चौंक गए।

डीएम विशाल भारद्वाज ने छापेमारी के बाद बताया कि जिला प्रशासन ने आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण में 12 मोबाइल फोन, चार्जर और 97 गांजे की पुड़िया के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, सबकुछ मिला OK

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था