गोरखपुर : शुक्रवार को देखा जाएगा मुहर्रम का चांद, नए इस्लामी साल का होगा आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार । दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल स्थित तंज़ीम उलमा- ए- अहले सुन्नत की चांद कमेटी द्वारा माहे मुहर्रम का चांद शुक्रवार 29 जुलाई की शाम में देखा जाएगा। यह जानकारी मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने दी है। उन्होंने बताया कि चांद नज़र आ गया तो माहे मुहर्रम शनिवार 30 जुलाई से …

गोरखपुर, अमृत विचार । दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल स्थित तंज़ीम उलमा- ए- अहले सुन्नत की चांद कमेटी द्वारा माहे मुहर्रम का चांद शुक्रवार 29 जुलाई की शाम में देखा जाएगा। यह जानकारी मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने दी है।

उन्होंने बताया कि चांद नज़र आ गया तो माहे मुहर्रम शनिवार 30 जुलाई से शुरू हो जाएगा और 10वीं मुहर्रम यानी यौमे आशूरा 8 अगस्त को होगी। चांद नहीं दिखा तो माहे मुहर्रम रविवार 31 जुलाई से शुरू होगा और यौमे आशूरा 9 अगस्त को पड़ेगी। माहे मुहर्रम का चांद दिखते ही नए इस्लामी साल का आगाज़ होगा।

यह भी पढ़ें –भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलना काफी आसान हो गया है : शिखर धवन

संबंधित समाचार