Russia Ukraine War: जंग के बीच जेलेंस्की ने वाइफ संग Vogue मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, हुए ट्रोल

Russia Ukraine War: जंग के बीच जेलेंस्की ने वाइफ संग Vogue मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, हुए ट्रोल

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस युद्ध में दोनों ही देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है। इसी बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रसिद्ध फैशन मैगजीन Vogue के लिए फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में जेलेंस्की वाइफ ओलेना जेलेंस्का (यूक्रेन की फर्स्ट …

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस युद्ध में दोनों ही देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है। इसी बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रसिद्ध फैशन मैगजीन Vogue के लिए फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में जेलेंस्की वाइफ ओलेना जेलेंस्का (यूक्रेन की फर्स्ट लेडी Olena Zelenska) के साथ अलग अलग पोज में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग जेलेंस्की को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

एक तस्वीर में राष्ट्रपति जेलेंस्की की वाइफ ओलेना जेलेंस्का यूक्रेन के सैनिकों के साथ दिख रही हैं। दूसरे फोटो में ओलेना सेना के क्षतिग्रस्त वाहन के साथ पोज दे रही हैं, वहीं एक अन्य फोटो में ओलेना एक बिल्डिंग की सीढ़ियों पर पोज दे रही हैं।

‘वोग मैगजीन के कवर पर आना कई लोगों का सपना होता है’
इन तस्वीरों को ओलेना जेलेंस्का (Olena Zelenska) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ओलेना ने लिखा है कि वोग मैगजीन के कवर पर आना कई लोगों का सपना होता है और ये बेहद प्रतिष्ठा की बात है। उन्होंने कहा है कि वे यूक्रेन की हर महिला को यहां देखना चाहेंगी जो इस समय रिफ्यूजी कैंपों में युद्ध की पीड़ा झेल रही हैं। उनके पास इस मैगजीन के कवर पर आने का अधिकार है वे इसकी काबिलियत रखती हैं।

यूजर्स ने किया ट्रोल
हालांकि कई लोगों ने इसकी निंदा की है। कुछ यूजर्स ने दोनों की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है कि क्या जेलेंस्की के पास ये सब करने के लिए अभी भी वक्त है। एक अन्य ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और वे लोग फोटोशूट कर रहे हैं। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि जब आप एक एक्टर को अपना राष्ट्रपति चुन लेते हैं तो युद्ध के समय भी उसकी प्रायोरिटी अलग ही होती हैं। वहीं भारत के भी कई ट्विटर यूजर ने इस फोटोशूट पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें : सऊदी अरब में बनाई जाएगी दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी, सिर्फ 200 मीटर होगी चौड़ाई, जानें कितनी आएगी लागत

 

ताजा समाचार

एंबुलेंस से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत! शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा  
Banda: बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर...दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत, सब्जी बेचकर वापस घर आते समय हुआ हादसा
किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से किया नामांकन, बोलीं स्मृति ईरानी- अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
'आज मैं भी कहता हूं कि डरो मत, भागो मत...,' रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पाकिस्तान में अचानक खाई में गिर गई बस, 20 लोगों की मौत...बचाव प्रयास जारी  
शक्तिफार्म: नाम बदलकर संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार