Unnao: सूरज की तेज तपिश के कारण जायद फसल समय से पहले झुलसी...लागत और मुनाफा न होने के कारण किसान मायूस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में सूरज की तेज तपिश के कारण जायद फसल समय से पहले झुलसी

उन्नाव, अमृत विचार। इस बार सर्दी काफी अच्छी पड़ी, जिस कारण किसानों को जायद की फसल अच्छी होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सर्दी के खत्म होते ही तेज गर्मी पड़ने लगी। लू के थपेड़ों और सूरज की ताप के कारण जायद की फसल समय से पहले ही झुलस गयी। जिससे किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है। 

इस बार मार्च माह से ही ककड़ी, खीरा बाजार में गला तर करने को आ गये थे। इधर अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह में आग बरसाने वाली तेज धूप ने हरी भरी किसानों की खीरा, ककड़ी, कद्दू, करेला, लौकी, तरोई, धनिया की फसल को समय से पहले ही झुलसा दिया। 

सूरज की तेज ताप के कारण फसल दिनों दिन झुलसती जा रही है। फसल बर्बाद होते देख किसान भी मायूस होने लगे हैं। रेती की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि पंपिंग सेट से दिन में दो बार फसल में पानी लगाया जाता है 

इसके बावजूद दोपहर की तेज धूप ने फसल को इस कदर झुलसा दिया है। जैसे आग लगने से फसल जली हो। किसानों के अनुसार अगर ऐसे ही धूप निकली तो जो फसल अभी बची हुयी है वह समय से पहले ही झुलस जायेगी। जिससे जायद की फसल बने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: जमींदोज हुए हैंडपंप, पेयजल संकट से जूझ रहे लोग...प्रधान व अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

संबंधित समाचार