Unnao News: तालाब में उतराता मिला अधेड़ का शव...इलाके में फैली सनसनी, परिजन रो-रोकर बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में तालाब में उतराता मिला अधेड़ का शव

उन्नाव, अमृत विचार। बिहार थानाक्षेत्र के भगवंत नगर कस्बा में तीन दिन से लापता अधेड़ का गुरुवार देर शाम तालाब में शव उतराता मिला। शव देख लोगों में हड़कप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस जांच में जुटी है।

बता दें भगवंतनगर टाउन एरिया के वार्ड संख्या 6 के निवासी पप्पू मंगलवार से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल आया रहा था। गुरुवार को उसके घर के पास स्थित  तालाब में मोहल्ले वालों ने उसका शव उतराते देखा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। शव की सूचना पर लोगों को भीड़ एकत्र हो गयी। जानकारी पर पहुंचे परिजन शव देख बिलख उठे।  

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। दिवंगत अधेड़ थारू जनजाति का था।  वह मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करता था। उसकी मौत से बेटा जितेंद्र, कन्हैया, बेटी राधा सहित पत्नी सियादुलारी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Unnao: सूरज की तेज तपिश के कारण जायद फसल समय से पहले झुलसी...लागत और मुनाफा न होने के कारण किसान मायूस

संबंधित समाचार