मुरादाबाद : बुआ के घर आई किशोरी का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में मेहमानदारी में बुआ के घर आई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई। बुआ ने बिजनौर के धामपुर निवासी एक युवक पर अपनी भतीजी के अपहरण का आरोप लगाते हुए नागफनी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में मेहमानदारी में बुआ के घर आई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई। बुआ ने बिजनौर के धामपुर निवासी एक युवक पर अपनी भतीजी के अपहरण का आरोप लगाते हुए नागफनी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना नागफनी के बंगला गांव चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 जुलाई को बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले उसके भाई की 17 वर्षीय बेटी मेहमानदारी में उनके घर आई थी। महिला के अनुसार 23 जुलाई को वह घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी। वापस आई तो उसकी भतीजी गायब थी। महिला ने अपने भाई को फोन करके किशोरी के बारे में पता किया। तब पता चला कि वह अपने घर भी नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने किशोरी को काफी तलाश किया मगर उसका कहीं पता नहीं चला। इस दौरान जानकारी मिली कि उसकी भतीजी को धामपुर के मोहल्ला सूर्यनगर निवासी विनीत गिरी बहला-फुसला कर अपहरण करके ले गया है।

सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नाबालिग बहन की बरामदगी न होने पर सीओ ऑफिस में किया हंगामा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित समाचार