लखनऊ: पांच दिन बाद कार लूट का हुआ खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर विस्तार पुलिस और अपराध शाखा लखनऊ की संयुक्त टीम ने पांच दिन पहले हुई कार लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपितों के पास से लूटी गई कार, मोबाइल फोन, चोरी की बाइक बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार अनिल …
लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर विस्तार पुलिस और अपराध शाखा लखनऊ की संयुक्त टीम ने पांच दिन पहले हुई कार लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपितों के पास से लूटी गई कार, मोबाइल फोन, चोरी की बाइक बरामद हुई।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार अनिल कुमार सिंह के मुताबिक बीते 21 जुलाई को विभवखण्ड थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से आरोपी विवेक बाइक चोरी कर अपने साथी विजय दिवाकर के साथ मिलकर 23 जुलाई को गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित शालीमार वन वल्र्ड से शहीद पथ जाने वाले मुख्य मार्ग से तंमचे के बल पर बलेनो कार लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना से हडकंप मच गया था।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के निर्देश और एडीसीपी पूर्वी सय्यद अब्बास अली के पर्यवेक्षण व एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव की निगरानी में 12 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी। गोमतीनगर विस्तार के एसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई विवेक चौधरी, एसआई अंजनी कुमार तिवारी, सिपाही गुलाबचन्द्र क्राइम टीम, सिपाही सुमित, महिला सिपाही एकता कनौजिया और अपराध शाखा पुलिस कमिश्ररेट निरीक्षक सतीश कुमार साहू, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, मनोज कुमार, अजय तेवतिया, भूपेन्द्र और इन्द्रप्रताप टीम को सुबह सूचना मिली कि पिपराघाट पुल से पहले झाडियों के पास थाना गोमतीनगर विस्तार के पास दो संदिग्ध व्यक्ति झुपे हुए हैं।
पुलिस टीम पहुंची और घेराबंदी कर मूल रूप से जिला इटावा निवासी विवेक यादव और कानपुर निवासी विजय दिवाकर उर्फ अक्कू को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में विवेक यादव हैनिमैन चौहारा के पास जज आवासीय परिसर के खाली प्लाट में रहता था। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई कार, तमंचा और चोरी की बाइक मिली।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : बटन दबाने पर दस्तक देगी खाकी, शहर के 15 चौराहों पर लगाए जा रहे है इमरजेंसी बॉक्स
