VIDEO: इस मशहूर एक्ट्रेस ने गले में डाला विशालकाय अजगर, और फिर…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई । अजगर यानि पायथन जिसका नाम सुनते ही इंसान की रूह कांप उठती है। ऐसे खतरनाक जीव को एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने गले में धारण कर लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ की। जिन्होंने अपने गले में दुनिया के सबसे बड़े …

मुंबई । अजगर यानि पायथन जिसका नाम सुनते ही इंसान की रूह कांप उठती है। ऐसे खतरनाक जीव को एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने गले में धारण कर लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ की। जिन्होंने अपने गले में दुनिया के सबसे बड़े पायथन (अजगर) को डाल लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विवादित बयान, ट्रोलिंग और आजकल कंसीविंग को लेकर चर्चा में आईं संभावना सेठ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस समय वह थाईलैंड में पति अविनाश संग लाइफ के कुछ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। यूट्यूब पर संभावना सेठ अपना चैनल चलाती हैं, जिसका नाम है ‘संभावना सेठ एंटरटेनमेंट’।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को डाला है। संभावना ने यूट्यूब पर थाईलैंड सीरीज का पांचवा एपिसोड शेयर किया है, जिसमें वह दुनिया के सबसे बड़े पायथन (अजगर) को गले में लेकर वीडियो बनवाती नजर आ रही हैं। हालांकि यह वीडियो 29 जुलाई को ही शेयर किया है।

थाईलैंड से पटाया सफर की कहानी
वीडियो के मुताबिक संभावना सेठ थाईलैंड से पटाया की अपनी जर्नी दिखाती हैं। इसमें संभावना सेठ बता रहीं हैं कि जिस दिन वह थाईलैंड आईं, उस दिन रात में उन्हें काफी उल्टी हुई। तबीयत खराब रही। ऐसे में पूरा दिन वह केवल आराम ही करती रहीं। डॉक्टर को होटल के रूम में ही बुलाया और बिल देखते के साथ ही वह ठीक भी हो गईं (मजाक में)। एयरपोर्ट से पटाया का सफर संभावना सेठ का काफी कम्फर्टेबल रहा।

अजगर के डर से भयभीत हुईं संभावना
पूरी जर्नी में संभावना सेठ और अविनाश में काफी एन्जॉय किया। इसके बाद वह रेडी होकर वॉटर पार्क गए, जहां दोनों ने बॉटर एनिमल्स के अलावा पायथन से भी मुलाकात की। एक्ट्रेस ने गले में पायथन को धारण किया और वीडियो बनवाने लगीं। तभी अचानक उनके हाथ से पायथन की गर्दन छूट जाती है, तभी वह पायथन उनके हाथ की ओर बढ़ता है, जिसका विशाल रूप देखकर संभावना सेठ के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। संभावना सेठ संग ऐसा होता देख अविनाश के भी पसीने छूट जाते हैं। जिसके बाद पायथन का ट्रेनर आता है और संभावना सेठ को बचाता है।

ये भी पढ़ें- बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर सिंह जल्द देंगे गुड न्यूज! शादी के छह साल बाद घर में गूंजेगी किलकारी

संबंधित समाचार