आगरा : 30 घंटे डायवर्ट रहेगा इस रुट पर ट्रैफिक, यात्रा से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
आगरा, अमृत विचार। सावन में लगने वाले कैलाश महादेव मंदिर मेले के लिए आज शाम 4 बजे से अगले 30 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस अवरोध के चलते आगरा-दिल्ली हाईवे पर संभलकर निकलें। दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रिफाइनरी (मथुरा) से ही डायवर्ट किया जाएगा। वहीं कानपुर की तरफ …
आगरा, अमृत विचार। सावन में लगने वाले कैलाश महादेव मंदिर मेले के लिए आज शाम 4 बजे से अगले 30 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस अवरोध के चलते आगरा-दिल्ली हाईवे पर संभलकर निकलें। दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रिफाइनरी (मथुरा) से ही डायवर्ट किया जाएगा। वहीं कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से आगे नहीं आ सकेंगे। यह व्यवस्था सोमवार की रात को मेला समाप्त होने तक जारी रहेगी। करीब 30 घंटे ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
यहां बदला रहेगा यातायात
दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों को मथुरा में टाउनशिप चौराहे से गोकुल बैराज होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर भेजा जाएगा। हाथरस की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को हाथरस पुलिस द्वारा सिकंदरराऊ अथवा मथुरा की तरफ भेजा जाएगा। फिरोजाबाद से आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे हेाते हुए गुजारा जाएगा। मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर, दिगनेर मार्ग होते हुए इनर रिंग रोड पर आएंगे। फिरोजाबाद से जयपुर और ग्वालियर जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड होते हुए जाएंगे। हाथरस से फिरोजाबाद जाने वाले मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होते हुए गुजारे जाएंगे। ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए जाएंगे। जयपुर से ग्वालियर एवं मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर गंतव्य तक जाएंगे। रोहता नहर, पथौली नहर, एनएच-19, कुबेरपुर कट, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, मलपुरा आदि मार्गों से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें –बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज बस अड्डे पर 2 दिन के लिए बसों का रूट डायवर्ट, यात्री परेशान
