लखनऊ: हाईकोर्ट के जस्टिस से हनी ट्रैपिंग की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के निजी सचिव व हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार चेब्रोलू श्रीनिवास राव ने गौतमपल्ली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि न्यायमूर्ति को बदनाम करने के लिए उन्हें हनीट्रैप करने की कोशिश की गई है। इधर घटना को लेकर पूरे पुलिस विभाग …
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के निजी सचिव व हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार चेब्रोलू श्रीनिवास राव ने गौतमपल्ली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि न्यायमूर्ति को बदनाम करने के लिए उन्हें हनीट्रैप करने की कोशिश की गई है। इधर घटना को लेकर पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
28 को आई थी अन्जान नंबर से कॉल
डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार 28 जुलाई को सुबह 9:03 बजे न्यायमूर्ति के निजी मोबाइल नम्बर पर पायल शर्मा नामक महिला की कॉल आई थी। जिस नम्बर से कॉल आई थी उसके डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में एक महिला दिख रही थी। इसके थोड़ी ही देर बाद 9:12 बजे दोबारा से उसी नंबर से एक अश्लील वीडियो कॉल की गई। लिखित शिकायत में निजी सचिव ने बताया कि इस कॉल के बाद से न्यायमूर्ति काफी परेशान हो गए।
कहा गया है कि वह कई संवेदनशील मामलों की सुनवाई कर रहे हैं, ऐसे में न्यायमूर्ति को आशंका है कि किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया है। निजी सचिव ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि न्यायमूर्ति के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जा रहा है।
जस्टिस डीके सिंह को 28 जुलाई को एक अंजान नंबर से महिला का आपत्तिजनक व्हाट्स एप वीडियो कॉल आया था। जिसके संदर्भ में उनके पर्सनल सेक्रेटरी ने गौतमपल्ली कोतवाली में शिकायत की है। फिलहाल कॉल के बाद कोई भी ब्लैकमेलिंग कॉल नहीं आई है इसलिए इसे तकनीकि रूप से हनी ट्रैपिंग नहीं कहा जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई सुनिश्चित होगी…डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर, लखनऊ।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: वेलेंटाइन वीक में हनी ट्रैपिंग और साइबर फ्रॉड के मामले आ रहे सामने, रहें सावधान
