हरदोई: महिला अस्पताल से हटाई गई रिश्वतखोर डॉक्टर, वीडियो हुआ था वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। महिला अस्पताल की ईएमओ डॉ.शालिनी पटेल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर उन्हें वहां से हटा दिया गया है। मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ. वाणी गुप्ता ने इस बारे में सीएमओ को चिट्ठी भेजी है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. गुप्ता ने सीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि …

हरदोई। महिला अस्पताल की ईएमओ डॉ.शालिनी पटेल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर उन्हें वहां से हटा दिया गया है। मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ. वाणी गुप्ता ने इस बारे में सीएमओ को चिट्ठी भेजी है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. गुप्ता ने सीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि जिला महिला अस्पताल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसायटी के तहत संचालित हो रहा है।

वहां की ईएमओ डॉ. शालिनी पटेल ने 30 जुलाई को एक मरीज से रिश्वत के तौर पर दो हज़ार रुपए वसूले थे। डॉ.पटेल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिससे महिला अस्पताल की साख को चोंट पहुंची। प्रिंसिपल डॉ. गुप्ता ने सीएमओ को बताया है कि डॉ. शालिनी पटेल की इसी तरह की शिकायतें पहले भी आ चुकी है। उनकी इस तरह की हरकतों से जवाबदेही तय हो जाती है। प्रिंसिपल ने ईएमओ डॉ. पटेल को वहां से हटा कर आगे की कार्रवाई के लिए सीएमओ दफ्तर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-संवेदनहीनता का मामला: हल्द्वानी महिला अस्पताल में कईयों पर गिर सकती है गाज, जांच करने पहुंची स्वास्थ्य निदेशक

संबंधित समाचार