बरेली: बेगमपुरा ट्रेन लूटकांड में शामिल बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के पास से लूटा गया मंगल सूत्र और नकदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बेगमपुरा एक्सप्रेस में लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक और बदमाश जीआरपी के हत्थे चढ़ा। जबकि दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं। एक आरोपी को जीआरपी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने 28 जून की देर रात घटना को अंजाम दिया गया था। मिलक और भिटौरा में …

बरेली, अमृत विचार। बेगमपुरा एक्सप्रेस में लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक और बदमाश जीआरपी के हत्थे चढ़ा। जबकि दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं। एक आरोपी को जीआरपी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने 28 जून की देर रात घटना को अंजाम दिया गया था। मिलक और भिटौरा में चेन पुलिंग कर दो यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान लेकर ट्रेन से बदमाश कूद गए थे। इसके बाद खिड़की से एक महिला का पर्स खींच लिया था। जीआरपी द्वारा बदमाशों के ठिकाने पर दबिश दी जा रही थी। एक बदमाश विष्णु निवासी थाना फरीदपुर पुलिस की गिरफ्त में पहले आ चुका है।

अब पुलिस ने सुखपाल पुत्र मुंशीलाल को गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य आरोपी मुकेश और श्यामपाल की तलाश जारी है। लूटे गए दो मोबाइल जीआरपी ने पहले ही बरामद कर लिए थे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि पकड़े गए दूसरे बदमाश सुखपाल के पास से लूटा गया मंगल सूत्र और नकदी बरामद की गई है। फिलहाल बदमाश को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि जम्मूतवी से वाराणसी जा रही (12238) बेमगपुरा एक्सप्रेस की तीन स्लीपर बोगियों से आरोपियों ने यात्रियों का सामान लूटा था। जिसमें दो महिलाओं ने अपने शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- रेली: ऊंचा गांव में सैलाब के चलते आधा गांव कर चुका है पलायन

 

 

संबंधित समाचार