रामपुर: मिड्डे मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, बच्चों में मची अफरातफरी
रामपुर/अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय की रसोई में मिड्डे मील का खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई ओर धूं धूंकर जल उठा। प्रधान की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। तहसील क्षेत्र के गांव लखीमपुर के प्राथमिक विद्यालय मे सोमवार को …
रामपुर/अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय की रसोई में मिड्डे मील का खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई ओर धूं धूंकर जल उठा। प्रधान की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
तहसील क्षेत्र के गांव लखीमपुर के प्राथमिक विद्यालय मे सोमवार को रसोइया छात्र छात्राओं के लिये मिड्डे मील का खाना बना रही थी कि अचानक गैस रिफलिंग के चलते सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर धूं धूंकर जलने लगा। जिससे स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। बच्चों का शोरशराबा सुनकर ग्रामीण भी आ गये ओर आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने उग्र रुप धारण कर लिया। जिस पर प्रधान समोदिया स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रधान ने पंप से सीज फायर लाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रसोई पूरी तरह जलकर रह गई। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से बालबाल बच गया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : प्रेमिका के साथ घूमते हुए दिखा पति, पत्नी ने लगाई चप्पल से पिटाई
