रुद्रपुर: पत्रकार अभिषेक आनंद का आकस्मिक निधन
रुद्रपुर, अमृत विचार। अमृत विचार के वरिष्ठ पत्रकार व रुद्रपुर के प्रभारी अभिषेक आनंद (43) का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अभिषेक अपने पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं। किच्छा के पंजाबी मोहल्ला निवासी अभिषेक आनंद कई स्थापित समाचार पत्रों …
रुद्रपुर, अमृत विचार। अमृत विचार के वरिष्ठ पत्रकार व रुद्रपुर के प्रभारी अभिषेक आनंद (43) का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अभिषेक अपने पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं।
किच्छा के पंजाबी मोहल्ला निवासी अभिषेक आनंद कई स्थापित समाचार पत्रों में सेवा दे चुके थे। हल्द्वानी के अलावा बरेली और मुरादाबाद में भी उन्होंने पत्रकारिता की। हंसमुख छवि और समाचारों में अपनी बारीक पकड़ रखने वाले अभिषेक आनंद ने कई बड़ी कवरेज में बेहतर योगदान देकर संस्थानों में प्रोत्साहन पाया।
बताया जाता है कि कुछ दिन से वे अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें किच्छा अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें रुद्रपुर रेफर कर दिया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अमृत विचार परिवार, पत्रकार संगठनों व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने शोक जताने के साथ ही उनके शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया है।
