सड़क पर दिखा नए तरह का ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक पुलिस ने समझाया इसका मतलब, आप भी जानिए
बेंगलुरु। एक शख्स ने बेंगलुरु में सड़क किनारे लगे एक नए तरह के ट्रैफिक साइन की तस्वीर ट्वीट कर ट्रैफिक पुलिस से इसका उपयोग समझाने का अनुरोध किया है। बेंगलुरु की वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस ने कहा, यह सावधानी का बोर्ड है…जो सड़क पर किसी दृष्टिबाधित की संभावित उपस्थिति को दर्शाता है…होपफार्म जंक्शन पर एक दृष्टिबाधित …
बेंगलुरु। एक शख्स ने बेंगलुरु में सड़क किनारे लगे एक नए तरह के ट्रैफिक साइन की तस्वीर ट्वीट कर ट्रैफिक पुलिस से इसका उपयोग समझाने का अनुरोध किया है। बेंगलुरु की वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस ने कहा, यह सावधानी का बोर्ड है…जो सड़क पर किसी दृष्टिबाधित की संभावित उपस्थिति को दर्शाता है…होपफार्म जंक्शन पर एक दृष्टिबाधित विद्यालय है…जहां यह बोर्ड लगा है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक परीक्षा देनी पड़ती है, जिसमें यातायात नियमों और सड़क पर मिलने वाले ट्रैफिक साइन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में पास करने के बाद ही किसी को लाइसेंस मिलता है। हालांकि, कुछ ट्रैफिक साइन ऐसे होते हैं, जो लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं। हाल ही, एक शख्स ने बेंगलुरु में सड़क किनारे एक नए तरह का ट्रैफिक साइन देखा। शख्स जानना चाहता था कि आखिर इसका मतलब क्या होता है। इसलिए उसने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए उसका उपयोग समझाने का अनुरोध किया। वैसे आप कमेंट में बताइएगा क्या आप इस ट्रैफिक साइन का मतलब जानते थे?
यह तस्वीर ट्विटर यूजर @yesanirudh ने 1 अगस्त को साझा की और ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए पूछा- यह कौन सा ट्रैफिक सिम्बल ( Traffic symbol) है। उसने आगे बताया कि यह होपफार्म सिग्नल से पहले ही लगाया गया है! उनके इस ट्वीट को 62 लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कुछ यूजर्स ने कहा कि इससे पहले उन्हें नहीं पता था इस साइन का क्या मतलब है। कुछ ने तो इसे आगे गड्ढों की चेतावनी वाला साइन बोर्ड समझ लिया।
What traffic symbol is this?@wftrps @blrcitytraffic
This is put up just before Hopefarm signal!#curious pic.twitter.com/OLwW9gZiyy
— Aniruddha Mukherjee (@yesanirudh) August 1, 2022
वहीं शख्स के सवाल का जवाब देते हुए वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस (@wftrps) ने लिखा- प्रिय सर… यह चेतावनी का बोर्ड है, जो सड़क पर किसी दृष्टिबाधित (ब्लाइंड व्यक्ति) की संभावित उपस्थिति को दर्शाता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। होपफार्म जंक्शन पर एक दृष्टिबाधित विद्यालय है। जहां यह बोर्ड लगाया गया है।’
Dear Sir,
That is a Cautionary sign board which tells about a possible blind person likely on the road. Exercise caution while driving.
There is a blind school at hopefarm junction where this board is placed.
Regards— WHITEFIELD TRAFFIC PS BTP (@wftrps) August 1, 2022
ये भी पढ़ें : UP: मजदूर के खाते में आए 31000000000 रुपए, पत्नी संजोने लगी सपने…और फिर …
