लखनऊ : हर घर नल योजना से हटाए जाएंगे सुस्त अफसर, जलशक्ति मंत्री ने दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘हर घर नल योजना’ में सुस्त रफ्तार से काम करने वाले इंजीनियर अब नहीं टिकेंगे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश की ‘हर घर नल योजना’ की गहन समीक्षा की। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने सुस्त रफ्तार वाले इंजीनियरों को …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘हर घर नल योजना’ में सुस्त रफ्तार से काम करने वाले इंजीनियर अब नहीं टिकेंगे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश की ‘हर घर नल योजना’ की गहन समीक्षा की। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने सुस्त रफ्तार वाले इंजीनियरों को सीधा और सख्त संदेश दिया।

उन्होंने कहा ऐसे इंजीनियरों की योजना में कोई जगह नहीं है, जो अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को नल कनेक्शन संख्या के आधार पर इंजीनियरों की रफ्तार तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन इंजीनियरों की रफ्तार धीमी है उन्हें तत्काल विभाग से बाहर करें।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के गोमतीनगर स्थित सभागार में चल रही समीक्षा बैठक में मुख्य और अधीक्षण अभियंताओं की भी जमकर क्लास ली गयी। मंत्री ने कहा कि ‘हर घर नल योजना’ की प्रगति की लगातार निगरानी की जिम्मेदारी मुख्य अभियंताओं की है, उन्होंने चेतावनी दी कि जिन जिलों में घर-घर नल पहुंचाने का काम गति नहीं पकड़ेगा वहां के इंजीनियरों को उन जिलों से हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: शाही इमाम अहमद बुखारी ने की तौकीर मियां से मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार