अमरोहा: कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा सादात पुलिस ने 24 घंटे में कलेक्शन एजेंट से हुई 1.30 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी रकम से 50 हजार नगद, तीन तमंचे, कारतूस, मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जबकि …
अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा सादात पुलिस ने 24 घंटे में कलेक्शन एजेंट से हुई 1.30 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी रकम से 50 हजार नगद, तीन तमंचे, कारतूस, मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जबकि लूट में शामिल दो बदमाश अभी फरार है। पुलिस ने तीनों लूटेरों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया है।
गुरुवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बुधवार को नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खंडसाल कलां गांव के पास से फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट प्रशांत कुमार निवासी किरतपुर छोटा बिजनौर से बाइक सवार बदमाशों ने लूट कर ली थी। बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से बैग व मोबाइल लूट लिया था। बैग में 1.30 लाख रुपये रखे थे। सीओ सिटी ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया था। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की थी।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जाजरू नहर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार ने पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार तीन आरोपियों रोहित पुत्र राजेंद्र निवासी गांव फौलादपुर थाना मंडी धनौरा, रोहित पुत्र चंद्रपाल व शिवकुमार उर्फ मिथुन पुत्र कलुआ निवासी गांव पीलाकुंड थाना नौगांवा सादात को गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें आरोपियों ने लूट की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने शातिर लुटेरों के कब्जे से लूटी रकम में से 50 हजार की नगदी, तीन तमंचे, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि शातिर लूटेरों का पुराना भी आपराधिक इतिहास है। लूट की घटना में कलेक्शन एजेंट को रुपये देने वाले समूह के दो लोग भी शामिल हैं। जिन्होंने मुखबिरी कर यह लूट की घटना कराई। तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार है। उनकी तालाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : निजी नर्सिंग होम में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा