बरेली: कल तक होंगे आवेदन, 11 से होंगी प्रतियोगिताएं, जानें डिटेल्स

बरेली: कल तक होंगे आवेदन, 11 से होंगी प्रतियोगिताएं, जानें डिटेल्स

अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साहपूर्वक बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। 11 से 17 अगस्त तक 18 विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त निर्धारित की गई है। युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में …

अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साहपूर्वक बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। 11 से 17 अगस्त तक 18 विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त निर्धारित की गई है। युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक विधाओं एवं परम्परागत लोक सांस्कृतिक के प्रति अभिरूचि उत्पन्न कर उनकी प्रस्तुति कराए जाना।

युवा कल्याण विभाग उप निदेशक वीसी श्रीवास्तव ने बताया कि युवा उत्सव में आयोजित की जाने वाली लोक नृत्य, गीत , एकांकी (वन-एक्ट-प्ले), क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य एवं एक्सटम्पोर (एलोक्यूशन) प्रतियोगिताएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक कलाकार आवेदन युवा कल्याण विभाग, विकास भवन कमरा नंबर 47 में जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: बंदरों के झुंड से कई मोहल्लों के लोग परेशान, घरों में घुसकर मचा रहे आतंक