पुष्प वर्षा, जलपान… कांवड़ियों का मुरादाबाद में यूं हो रहा भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरिद्वार और ब्रजघाट से सावन के आखिरी सोमवार को जल चढ़ाने के लिए गंगा जल भरकर ला रहे कांवड़ियों का जिले में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रहने और जलपान की व्यवस्था की गई है। रविवार को बम भोले के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरिद्वार और ब्रजघाट से सावन के आखिरी सोमवार को जल चढ़ाने के लिए गंगा जल भरकर ला रहे कांवड़ियों का जिले में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रहने और जलपान की व्यवस्था की गई है। रविवार को बम भोले के जयकारों के साथ दिल्ली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक पर शहर विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, एमएलसी सतपाल सिंह सैनी और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरीश वर्मा ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका भव्य स्वागत किया।

दिल्ली रोड पर उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब

वहीं सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए। नगर निगम की तरफ से भी सफाई की व्यवस्था की गई है। शिवभक्तों की सेवा के लिए दिल्ली रोड पर 85 और रेलवे स्टेशन रोड पर प्रभात मार्केट तक 29 भंडारे लगाए गए। एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पूरे दिन क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखीं। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने भी दिल्ली रोड पर पैदल भ्रमण करके व्यवस्थाओं को परखा। डाक कांवड़, गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए डीजे की धुन पर नाचते गाते कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे।

दिल्ली रोड उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब, जाम के हालात
सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए बृजघाट से कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों का दिल्ली रोड पर सैलाब में पड़ा।कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सड़क पर उतरकर खुद कमान संभाली।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बचपन से ही अमर सिंह के मन में सुलग रही थी आजादी की चिंगारी, यहां पढ़ें पूरी कहानी

संबंधित समाचार