बरेली: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने संसद में लिया नारायण कॉलेज का नाम, प्रबंधन गदगद
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एविएशन के कोर्स के लिए चार मान्यता प्राप्त काॅलेजों के साथ बरेली के नारायण कॉलेज का नाम भी लिया। इससे कॉलेज प्रशासन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नवाबगंज में पीलीभीत मार्ग पर स्थित सियरा में कॉलेज बना है, जिसमें सिविल एविएशन के काेर्स कराए …
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एविएशन के कोर्स के लिए चार मान्यता प्राप्त काॅलेजों के साथ बरेली के नारायण कॉलेज का नाम भी लिया। इससे कॉलेज प्रशासन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नवाबगंज में पीलीभीत मार्ग पर स्थित सियरा में कॉलेज बना है, जिसमें सिविल एविएशन के काेर्स कराए जाते हैं।
नारायण कॉलेज के चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से देश के सबसे अच्छे कॉलेजों में नारायण कॉलेज का नाम आना गर्व का विषय है। लोकसभा में कॉलेज का नाम सुनकर अच्छा लगा। वर्षों की मेहनत रंग लाई है। बताया कि इस कोर्स की शुरुआत 2006 में की थी। देश के सभी बड़े एयरपोर्ट पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: कांवड़ियों और गैर समुदाय के बीच जमकर बवाल, पुलिस पर किया हमला, फाड़ी वर्दी
