कर्बला में शहादत से ही आज जिंदा है इस्लाम : मौलाना जफर

कर्बला में शहादत से ही आज जिंदा है इस्लाम : मौलाना जफर

अयोध्या। मोहर्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजलिसों और जुलूसों का सिलसिला सोमवार नौ मोहर्रम को भी जारी है। नगर के राठहवेली, इमामबाड़ा, हैदरगंज समेत अन्य मोहल्लों में मजलिसें चल रही है। सोमवार को यहां बहू बेगम मकबरे में आयोजित मजलिस को मौलाना जफर अब्बास कुम्मी ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि कर्बला में …

अयोध्या। मोहर्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजलिसों और जुलूसों का सिलसिला सोमवार नौ मोहर्रम को भी जारी है। नगर के राठहवेली, इमामबाड़ा, हैदरगंज समेत अन्य मोहल्लों में मजलिसें चल रही है। सोमवार को यहां बहू बेगम मकबरे में आयोजित मजलिस को मौलाना जफर अब्बास कुम्मी ने खिताब किया।

उन्होंने कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जांनिसार साथियों की शहादत से ही इस्लाम आज जिंदा है। उन्होंने कहा कि कर्बला की जंग हक और बातिल के बीच हुई जिसमें हक शहादत देकर भी जिंदा रहा। उन्होंने कहा कि कर्बला आलमे इंसानी के लिए सब्र, हक और नेकी की ऐसी मिसाल है जो हमेशा कायम रहेगी।

उन्होंने कहा कि यजीदी फौज से जिस तरह के जुल्म हजरत इमाम हुसैन और उनके कुनबे पर ढाए उसकी याद में मोहर्रम मनाया जाता है। मौलाना ने कहा कि सिर्फ शिया ही नहीं हमारे हिंदू भाई भी ताजिया रख हजरत इमाम हुसैन के प्रति अपनी खेराजे अकीदत पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में शहादत देकर इस्लाम का परचम बुलंद किया जबकि यजीद उनसे बैयत चाहता था लेकिन उन्होंने शहादत कबूल की और उसकी बैयत नहीं।

इसके बाद हैदरगंज में गुलाम रजा साहब के अजाखाने में मजलिस हुई। जिसे डा मिर्जा शहाब शाह ने खिताब किया। उन्होंने नौ मोहर्रम की तारीख पर कर्बला में हुए वाक्ये का मंजर पेश किया। नगर के राठहवेली और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार मजलिसों और जुलूसों का दौर जारी है। वहीं मंगलवार को सैय्यादाना बिलाल वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से जिक्रे शोहदाए कर्बला प्रोग्राम आयोजित किया गया है।

मस्जिद बिलाल सुभाष नगर में आयोजित जलसे की सदारत हाफिज मोहम्मद मारूफ करेंगे। जलसे को भागलपुर के मुफ्ती – ए-अवध मोइनुद्दीन खिताब करेगें। इस मौके पर मुतवल्ली शकील अहमद, सचिव हाजी मो. कासिम, शमशाद अहमद, मो. तौसीफ, मो तनवीर समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे। खादिम मोहम्मद मोहसिन अजमी ने बताया कि एहतिमाम किया गया है।

यह भी पढ़ें:-रामपुर: कर्बला में छुरियों के मातम से अजादार लहूलुहान