गोरखपुर : कुएं में मिला पांच दिन से लापता किशोर का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
गोरखपुर। चिलुआताल थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव से बीते 2 अगस्त से लापता 12 वर्षीय बालक का शव रविवार देर रात गांव के बाहर एक कुएं में मिला।जिसकी सूचना परिजनों ने पहले ही दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और …
गोरखपुर। चिलुआताल थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव से बीते 2 अगस्त से लापता 12 वर्षीय बालक का शव रविवार देर रात गांव के बाहर एक कुएं में मिला।जिसकी सूचना परिजनों ने पहले ही दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया।हालांकि मृतक बालक के परिजनों ने किसी से दुश्मनी या रंजिश की संभावनाओं से इनकार किया।
बता दें कि थाना चिलुआ ताल के मजनू चौकी अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी रामजी के पांच सन्तान हैं। जिनमे 4 बेटियां व एक 12 वर्ष का बेटा था।रामजी मुंबई में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं। बीते 2 अगस्त को गांव में ही आयोजित एक ब्रह्मभोज कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उनका पुत्र राजन गया था,किन्तु देर रात तक घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू करने के साथ ही मुकामी पुलिस को भी सूचित किया।
पुत्र के लापता होने की सूचना पाकर रामजी भी मुम्बई से रविवार को ही घर आये थे।रविवार देर शाम जब कुँए से दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों ने किसी जानवर के कुएं में गिरने की आशंका से वहाँ रोशनी डाली।रोशनी में कुएं में बालक का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए।आनन फानन में परिजनों समेत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।सूचना पाते ही एसएसपी,एसपी नार्थ समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। बालक का शव निर्वस्त्र था और बुरी तरह से सड़ गया था। बालक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नही थे।कुएं के पास पम्पिंग सेट की बोरिंग थी और कुएं के अंदर तमाम कटीली झाड़ियां भी उगी हुई थी।
इस सम्बंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि बच्चे की लाश का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत किन कारणों से हुई है।
यह भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: तीन दिन से लापता युवक का नाले से मिला शव, मचा हड़कंप
