रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना ‘देवा देवा’ हुआ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना देवा देवा रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का गाना देवा देवा रिलीज हो गया है। इस गाने को अरिजित सिंह ने गाया है और प्रीतम ने कंपोज किया है। फिल्म के निर्देशक अयान …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना देवा देवा रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का गाना देवा देवा रिलीज हो गया है। इस गाने को अरिजित सिंह ने गाया है और प्रीतम ने कंपोज किया है।

फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, “यह गाना शुभ अवसर के लिए है। गाने के धुन और रणबीर के कैरेक्टर- शिव के आध्यात्मिक विजुअल के साथ तालमेल बिठाने का काम करते है, जो कि उनकी अग्नि शक्ति की खोज करता है। ‘केसरिया’ गाने से जो हमें प्यार मिला उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं ये देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता कि लोग ‘देवा-देवा’ पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

गौरततलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

पढ़ें-रणबीर-आलिया की शादी से पहले अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘लव पोस्टर’ किया रिलीज, लव बर्ड्स का दिखा प्यार

संबंधित समाचार