गोरखपुर : मंत्री संजय निषाद को बड़ी राहत, निरस्त हुआ गैर जमानती वारंट
गोरखपुर, अमृत विचार। कसरवल कांड मामले में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार को न्यायालय में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष …
गोरखपुर, अमृत विचार। कसरवल कांड मामले में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार को न्यायालय में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट प्रभाष त्रिपाठी के न्यायालय में वारंट निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने पर्याप्त आधार पाते हुए उनके विरुद्ध जारी गैर जमानतीय वारंट निरस्त कर दिया।
डॉ. संजय निषाद बुधवार की सुबह ही कचहरी पहुंच गए। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट प्रभाष त्रिपाठी के न्यायालय में वारंट को निरस्त करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने इस मामले के साक्ष्यों का अवलोकन किया। पर्याप्त आधार होने पर न्यायालय ने डा. संजय के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारंट निरस्त कर दिया। एमपी-एमएलए कोर्ट से जारी समन के मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: अटल स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भारी भीड़, 1000 से अधिक लोगों का हुआ फ्री मेडिकल टेस्ट
