Pakistan: कराची में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत और 10 घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार देर रात एक इमारत ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। बचाव कर्मी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब शहर के सरजानी टाउन इलाके में एक चार मंजिला …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार देर रात एक इमारत ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। बचाव कर्मी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब शहर के सरजानी टाउन इलाके में एक चार मंजिला इमारत में काम जारी था।
उसी दौरान निर्माणाधीन इमारत के अचानक ढह जाने से 11 लोग मलबे में दब गये। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे 11 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- जॉर्जिया एंड्रियानी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, टॉप उतार कर…