अलीगढ़ : पहिया निकलने के बाद ट्रक से भिड़ा टेम्पो, 6 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ में जलाली कस्बा जलाली से मंगलवार को सवारी लादकर अलीगढ़ जा रहे टेंपो का पहिया निकल गया। इसके बाद टेंपो सामने से आती रोडवेज से टकरा गया। हादसे में आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब जलाली से सवारी लादकर टेंपो शेखा नहर …

अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ में जलाली कस्बा जलाली से मंगलवार को सवारी लादकर अलीगढ़ जा रहे टेंपो का पहिया निकल गया। इसके बाद टेंपो सामने से आती रोडवेज से टकरा गया। हादसे में आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब जलाली से सवारी लादकर टेंपो शेखा नहर पुल को पार कर झील के निकट पहुंचा था। तभी दौड़ते टेंपो को अगला पहिया निकल गया। अनियंत्रित हुए टेंपो सामने से रोडवेज बस से जा टकराया। इससे सवारियों में चीखुपकार मच गई। हादसे में आधा दर्जन सवारी घायल हुुुई हैं।

यह भी पढ़ें –संभल: सड़क पार करते समय कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत, खेत से लावारिस पशुओं को निकालकर जा रहा था घर

संबंधित समाचार