लखनऊ : पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक को मिली सजा… जानें पूरा मामला
लखनऊ । राजधानी के हेरिटेज जोन में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक युवक उस वक्त मदद के लिए चीखता रहा। जब सरिया चुराने के आरोप में दबंगों ने उसे खम्भे से बांधकर लात-घूंसो और बेल्ट से पीट दिया। जब राहगीरों ने युवक को पिटते देखा, तो किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। …
लखनऊ । राजधानी के हेरिटेज जोन में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक युवक उस वक्त मदद के लिए चीखता रहा। जब सरिया चुराने के आरोप में दबंगों ने उसे खम्भे से बांधकर लात-घूंसो और बेल्ट से पीट दिया। जब राहगीरों ने युवक को पिटते देखा, तो किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
किसी बीच राहगीरों ने मोबाइल कैमरे से मारपीट की वीडियो क्लिप बना ली और उस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जब यह मामला तुल पकड़ने लगा तब पुलिस हरकत में आई। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दबंगों की पहचान करने में जुटी है।
आपको बता दें कि यह वीडियो रात एक बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तुल पकड़ने लगा था। जहां ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के घंटाघर पर चार दबंग एक युवक की पिटाई कर रहे थे। वायरल वीडियो के आधार दबंगों ने युवक को खंबे से बांध रखा था और उस पर बेल्ट की बौछार करते दिखे। वीडियो में युवक मदद के लिए गुहार लगता दिखा।
बता दें कि युवक पर सरिया चोरी का आरोप लगाते हुए दबंग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। हैरत की बात यह है कि चौकी से चंद कदमों की दूरी और पीएसी कैंप के नजदीक दबंग युवक को पीटते रहे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस सम्बन्ध में ठाकुरगंज थाना प्रभारी हरिशंकर चंद ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दबंगों की पहचान की जा रही है। इसके बाद पीड़ित युवक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को डीसीपी ने किया लाइन हाजिर
