लखनऊ : जल संस्थान के कर्मचारी बैठे धरने पर,अधिकारियों पर लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ऐशबाग स्थित जल संस्थान कार्यालय पर पर आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी एक ठेकेदार द्वारा दिये गये धमकी से आक्रोशित थे। कर्मचारियों का आरोप था कि बेवजह ठेकेदार ने एक कर्मचारी को धमकी दी और जब इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ऐशबाग स्थित जल संस्थान कार्यालय पर पर आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी एक ठेकेदार द्वारा दिये गये धमकी से आक्रोशित थे। कर्मचारियों का आरोप था कि बेवजह ठेकेदार ने एक कर्मचारी को धमकी दी और जब इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गयी,तो उनके द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी। लखनऊ जल संस्थान कर्मचारी परिषद के बैनर तले इक्कठा हुये कर्मचारी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे थे। साथ ही उसको एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कराने की जिद पर अड़ें थे।

दरअसल, धरने पर बैठे कर्मचारी भविष्य निधि घोटाला,ठेकेदारों की दबंगई,फर्जी फाइलों का भुगतान,नियम के खिलाफ जाकर कर्मचारियों का स्थानान्तरण करना,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नाम पर संस्थान को आर्थिक नुकसान पहुंचाना समेत कई अन्य बातों को लेकर आक्रोशित थे। आरोप है कि जलसंस्थान के अधिकारी जानबूझ कर ठेकेदारों की मनमानी को बढ़ावा देते हैं। उन पर कार्रवाई नहीं की जाती। साथ ही गलत तरीके से कर्मचारियों को ही दबाने का काम किया जाता है।

धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उनके साथ विभाग में सौतेला व्यवहार किया जाता है। जल संस्थान में दो विधान का आरोप लग रहा है। ठेका कर्मचारियों के न तो मजदूरी का पता है और न ही उनके पीएफ की ही कोई जानकारी दी जाती है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पैसा सीधे बैंक के खाते में जाना चाहिए। कर्मचारियों ने जलसंस्थान के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें –स्टार प्लस के शो रज्जो से टीवी पर वापसी करेंगी पाखी हेगड़े

संबंधित समाचार