बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। खेत से काम कर घर लौट रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस  मौके पहुंची। पहुँच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना किला के जसौली में रहने वाले पोशकी लाल का शमशान …

बरेली, अमृत विचार। खेत से काम कर घर लौट रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस  मौके पहुंची। पहुँच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना किला के जसौली में रहने वाले पोशकी लाल का शमशान भूमि के पास खेत है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उनकी 50 वर्षीय पत्नी राजवती खेत से काम कर घर लौट रहीं थी। इस बीच किला फाटक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पोशकी लाल को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: जन्माष्टमी को लेकर सजा बाजार, कान्हा के लिए मिल रहे सुंदर-सुंदर वस्त्र-आभूषण