मथुरा: स्वर्ण धागे से बनी पोशाक धारण करेंगे राधा-कृष्ण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, मथुरा। शुक्रवार को मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। राधा-कृष्ण की युगल स्वरुप के लिए स्वर्ण धागे से बनी पोशाक भी तैयार हैं। इसे श्रीहरिकांता पोशाक कहा जाता है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि इस …

अमृत विचार, मथुरा। शुक्रवार को मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। राधा-कृष्ण की युगल स्वरुप के लिए स्वर्ण धागे से बनी पोशाक भी तैयार हैं। इसे श्रीहरिकांता पोशाक कहा जाता है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि इस साल श्रीकृष्ण के मुख्य जन्ममहोत्सव स्थल पर सारंग शोभा पुष्प बंगले का निर्माण कराया गया है।

श्रीहरिकांता पोशाक को धारण कर सारंग शोभा पुष्प बंगले में विराजमान श्रीराधाकृ्ष्ण युगल के अलौकिक दर्शन करके भक्त धन्य हो जाएंगे। श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार का श्रृंगार भी आकर्षक और विशिष्ट होगा। श्रीकृ्ष्ण ब्रजरत्न मुकुट धारण करेंगे। इसके अलावा स्वर्णकंठा सहित करधनी, हार, हसली, कंठेश्वरी, कुंडल, तिलक धारण करेंगे। वहीं श्रीराधा इन आभूषणों के साथ बिंदी, नथ, चूड़ी, पायल आदि आभूषण धारण करके भक्तों को दर्शन देंगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: शुक्रवार को 5249 वीं बार फिर होगा अजन्में का जन्म

संबंधित समाचार