रामपुर : राज्य स्तरीय अंडर-18 जूनियर बास्केटबॉल खेले जा रहे प्रतियोगिता का फाइनल मैच 21अगस्त को, यहां होगा आयोजन
रामपुर,अमृत विचार। राज्य स्तरीय अंडर-18 जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को बालक और बालिका वर्ग में छह मैच खेले गए। बालिका वर्ग के सरस्वती विद्या मंदिर में हुए मैचों में मेरठ की टीम ने अलीगढ़ को 49-24 के अंतर से हराकर जीत हासिल की। जबकि, आगरा ने मुरादाबाद को 43-20 के अंतर से और गाजियाबाद …
रामपुर,अमृत विचार। राज्य स्तरीय अंडर-18 जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को बालक और बालिका वर्ग में छह मैच खेले गए। बालिका वर्ग के सरस्वती विद्या मंदिर में हुए मैचों में मेरठ की टीम ने अलीगढ़ को 49-24 के अंतर से हराकर जीत हासिल की। जबकि, आगरा ने मुरादाबाद को 43-20 के अंतर से और गाजियाबाद की टीम ने रामपुर को 41- 14 के अंतर से शिकस्त दी। रामपुर की टीम ने 2-0 से बिजनौर की टीम को हरा दिया। 21अगस्त को फाइनल मैच सरस्वती विद्या मंदिर में खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण कोसी मंदिर रोड रामलीला ग्राउंड स्थित उत्सव पैलेस में होगा।
दयावती मोदी एकेडमी में बालक वर्ग में बनारस ने मुरादाबाद को 40-8 के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। बरेली की टीम ने रामपुर को 35-05 और बागपत की टीम ने प्रतापगढ़ की टीम को 51-16 के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। मैच के दौरान द्रोणाचार्य पुरुस्कार प्राप्त अमरजीत सिंह और आरएस बेदी ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और खिलाड़ियों को बास्केटबॉल खेल के टिप्स दिए।

रामपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष मनीष खुराना व लायन्स क्लब रामपुर विराट के अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट व सचिव शोभित गोयल ने उपस्थित रहकर सारे मैचों का आयोजन कराया। शनिवार को बालक व बालिका दोनों वर्ग के मैच दयावती मोदी अकादमी व सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय में होंगे।
इस मौके पर तुषार शर्मा, वीरेंद्र विक्रम, आरएस बेदी, वेद प्रकाश दुबे, गदाधर बारीकी, डा. सुमन तोमर, आदित्य वर्मा, राघवेंद्र यादव, सौरभ शर्मा, नितिन सक्सेना, फिरोज खान, दीपक पूठिया, नवीन अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, मुदित अग्रवाल, गौरव जैन, सुमित गोयल, विनीता त्यागी, श्वेता अग्रवाल, अल्पना खुराना, स्नेहा वैष्णवी, आशीष कुमार, हर्ष अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रामपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे किसान, कहा- केंद्रीय मंत्री अजय टेनी को किया जाए बर्खास्त
