डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लखनऊ ठिकाने पर पहुंची सीबीआई, आधे घंटे की रेड में रही खाली हाथ
लखनऊ। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत 16 जगह पर सीबीआई ने छापा मारा हैं। ऐसे में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के लखनऊ के ठिकाने पर भी छापेमारी की हैं। मनोज राय को मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने लखनऊ में जिस …
लखनऊ। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत 16 जगह पर सीबीआई ने छापा मारा हैं। ऐसे में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के लखनऊ के ठिकाने पर भी छापेमारी की हैं। मनोज राय को मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने लखनऊ में जिस मनोज राय की तलाश में छापेमारी की, वह पहले भी जेल जा चुका है। साल 2013 में लखनऊ पुलिस ने मनोज राय को पत्नी की हत्या के मामले में जेल भेजा था।
शुक्रवार को जब लखनऊ मे शराब कंपनी के रीजनल मैनेजर रहे मनोज राय की तलाश में सीबीआई की टीम दर्ज पते पर पहुंची तो वह फ्लैट बेचा जा चुका था। नतीजा ये हुआ कि सीबीआई की टीम आधे घंटे की पूछताछ के बाद खाली हाथ ही लौट गई।
मामले को लेकर बता दें कि सीबीआई ने कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत 16 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान पेरनोड रिकार्ड कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज राय के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के ओमेक्स हाइट्स के टावर नंबर 5 के फ्लैट नंबर 1003 का पता मनोज राय के नाम दर्ज था। मनोज राय ने यह फ्लैट किराए पर लिया था।
जेल से जमानत पर छूटने के बाद मनोज राय से फ्लैट मालिक ने फ्लैट खाली करवा लिया और फ्लैट किसी और को बेच दिया। जिसेक बाद मौजूदा वक्त में ओमेक्स हाइट्स के इस फ्लैट में एक डॉक्टर दंपति सपरिवार रह रहा है। सीबीआई की टीम शुक्रवार को जब दर्ज पते पर पहुंची और पता चला कि फ्लैट 2014 में बेचा जा चुका है। इसके बाद करीब आधा घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम बैरंग लौट गई।
पढ़ें-शराब घोटाला: CBI ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी नंबर 1
