मुरादाबाद: दो दिन में काफूर एक वर्ष से सिर पर चढ़ा प्यार का भूत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की रहने वाली एक किशोरी के सिर पर बीते एक वर्ष से चढ़ा प्यार का भूत घर से निकलने के महज दो दिन के भीतर उतर गया। अपहरण के आरोपी युवक के पिता ने किशोरी को सकुशल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल किशोरी परिजनों के पास है। कटघर थाना प्रभारी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की रहने वाली एक किशोरी के सिर पर बीते एक वर्ष से चढ़ा प्यार का भूत घर से निकलने के महज दो दिन के भीतर उतर गया। अपहरण के आरोपी युवक के पिता ने किशोरी को सकुशल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल किशोरी परिजनों के पास है।

कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने तहरीर देकर बताया कि बीते 18 अगस्त से उनकी 16 वर्षीय पुत्री लापता है। छानबीन में पता चला कि सुबह आठ बजे घर से पढ़ने निकली किशोरी स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वापस नहीं लौटी। कालेज में पहुंच कर पता चला कि किशोरी पढ़ने ही नहीं आई। घर में पूछताछ पर पता चला कि अमरोहा के गजरौला में लापता किशोरी के ननिहाल में रहने वाला दानिश उस पर डोरे डालता था।

पिता ने बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए आरोप दानिश पर लगाया। कटघर पुलिस अभियोग दर्ज कर अपहर्ता व किशोरी की तलाश में जुटी। छानबीन में पता चला कि दानिश अपहृत किशोरी के ननिहाल का रहने वाला है। एक वर्ष पहले दोनों के बीच प्यार पनपा। मौका पाकर किशोरी अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। किशोरी को देख आरोपी युवक व उसके परिजनों के होश उड़ गए।

वह किशोरी को समझाने में जुटे। कानून का हवाला देकर प्यार के खेल में साझीदार होने से उन्होंने इन्कार कर दिया। आरोपी का पिता किशोरी को साथ लेकर कटघर थाने पहुंचा। उसने किशोरी के सिर पर चढ़े प्यार के भूत के बाबत पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लापता किशोरी के परिजनों को थाने बुलाया। मेडिकल के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर किशोरी परिजनों के सुपुर्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें:- संभल: बाजार में छोड़ी गई नवजात बच्ची को मिली नई मां

संबंधित समाचार